जम्‍मू: जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर रैली में राज्‍य के लिए 80,000 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। पैकेज का ऐलान करते हुए पीएम ने कहा कि ’80 हजार करोड़ के पैकेज से कश्मीर का भाग्य बदलेगा। ये तो बस शुरुआत है। दिल्‍ली का खजाना आपके लिए है और ये दिल भी आपके लिए है।’ इस दौरान प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि ‘कश्‍मीर के लिए मुझे किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। अटल जी ने हमें तीन मंत्र दिए थे, कश्‍मीरियत, जम्‍हूरियत, इंसानियत। कश्‍मीर के विकास के रास्‍ता इन तीन स्‍तंभों पर खड़ा है। हमें अटल जी के नक्‍शे-कदम पर चलना है।’

साथ ही पीएम ने श्रीनगर-जम्मू हाइवे के लिए 34 हज़ार करोड़ रुपये का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस हाइवे के बनने से नौ घंटे में पूरी होने वाली दूरी साढ़े तीन घंटे में पूरी हो सकेगी। पीएम ने कहा कि उनका लक्ष्य कश्मीर और लद्दाख के नौजवानों को रोज़गार के अवसर देना है। इसके लिए यहां पर्यटन के साथ साथ दूसरे व्यापार को बढ़ावा देने पर बल दिया। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अपार संभावनाएं हैं और इसे अब आगे बढ़ाना है।

शेर-ए-कश्‍मीर स्‍टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा, सबका साथ सबका विकास मेरे शासन का मंत्र है। कश्‍मीर अनेक संकटों से गुजरा है। हमें हिंदुस्तान के जन-जन के विकास का सपना पूरा करना है। आपका प्यार मेरा हौंसला बनाए रखता है। अगर हिंदुस्तान का कोई कोना विकास से वंचित रहे तो मेरा सपना पूरा नहीं होता है। ये संस्कार की ताकत है जो मुझे आपके दुख-दर्द को बांटने का प्रेरणा और ताकत देती है।

पीएम ने रैली में लोगों से कहा, विश्‍व में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था में आज भारत ने अपना नाम दर्ज करा दिया है। आज भारत के आर्थिक विकास की चर्चा होती है तो चीन के साथ तुलना होती है। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। मैं केवल सपने नहीं देखता बल्कि जन-जन का साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करता हूं। भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने में भारत चीन से आगे निकला है।