मोहाली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के  पहले मैच के दूसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका की टीम184 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत को पहली पारी में 17 रनों की बढ़त मिल गई।

आज दश्क्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 28 रन से आगे खेलना शुरू किया। अश्विन आज कहर बनकर द. अफ्रीकी बल्लेबाजों पर टूट पड़े और कुल 5 विकेट हासिल किए। आज भारत को पहली सफलता डीन एल्गर के रूप में मिली जब वह अश्विन का शिकार बने। एल्गर ने 37 रनों की पारी खेली।

इसके बाद अश्विन ने हाशिम अमला को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करवा दिया। नए बल्लेबाज डेन विलास को  भी अश्विन ने पवेलियन भेज दिया। 55वें ओवर में जडेजा ने वर्नोन फिलेंडर को भी आउट करदिया। द. अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी एबीडी विलियर्स ने खेली जिन्हें अमित मिश्रा ने क्लीन बोल्ड किया।