माइक्रोमैक्स ने गुरुवार को नया कैनवस 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। यह हैंडसेट 2013 में लॉन्च किए गए कैनवस 4 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। इस हैंडसेट की कीमत 11,999 रुपये है।

कैनवस 4 की तुलना में माइक्रोमैक्स कैनवस 5 पावरफुल प्रोसेसर, ज्यादा रैम, बेहतर डिस्प्ले और बड़ी बैटरी से लैस है। हालांकि, फ्रंट और रियर कैमरे के सेंसर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हैंडसेट में फोटो प्रोसेसिंग की तकनीक को बेहतर किया गया है और कई नए कैमरा फ़ीचर भी शामिल किए  गए हैं।

कैनवस 5 एक डुअल सिम डिवाइस (जीएसएम+जीएसएम) है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। यह 5.2 इंच (1080×1920 पिक्सल) के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा जो 2.5डी कर्व्ड टच पैनल से लैस है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है।

हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 एमपी2 जीपीयू मौजूद है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी की बात की जाए तो माइक्रोमैक्स कैनवस 5 3जी, वाई-फाई, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई फ़ीचर से लैस है। स्मार्टफोन में एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। कैनवस 5 में 2900 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, यह 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 514 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।