श्रेणियाँ: खेल

सईद अजमल ने हरभजन, अश्विन को बताया चकर

लाहौर: पाकिस्‍तानी स्पिनर सईद अजमल ने हरभजन और अश्विन को बताया चकरसंदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण अपने इंटरनेशनल करियर पर लगाम लगने से निराश पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने अपनी कुंठा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर निकाली है। अजमल ने कहा, ‘मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन ऐसे गेंदबाज हैं जो नए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उन पर किसी का ध्यान नहीं है। उन्‍होंने कहा कि वे हैरान हैं कि किसी को भारतीय ऑफ स्पिनरों हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन के एक्शन में कोई खामी नजर नहीं आती।’ उन्‍होंने दावा किया कि भज्‍जी और अश्विन ने अवैध बॉलिंग एक्‍शन से सफलता हासिल की है।

पाकिस्‍तानी चैनल ‘दुनिया न्‍यूज’ को दिए एक इंटरव्‍यू में अजमल ने कहा कि यदि आईसीसी अपने नए नियमों को कायदे से लागू करना चाहती है तो उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय सभी गेंदबाजों की जांच करनी चाहिए। ‘जियो सुपर चैनल’ से चर्चा में उन्‍होंने कहा, ‘सिर्फ आफ स्पिनरों को ही निशाना क्‍यों बनाया जाता है। बाएं हाथ के स्पिनरों, लेग स्पिनरों या तेज गेंदबाजों को क्‍यों नहीं? मैं कई बार इस गेंदबाजी समीक्षा प्रक्रिया से गुजरा हूं और काफी करीब से इस मसले को देखा है। मैं दावे से कह सकता हूं कि यदि टेस्ट कराए जाएं तो कई ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी कोहनी 15 डिग्री की सीमा से अधिक मुड़ती है। आईसीसी के नियम बेतुके हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाजी को खत्म कर देंगे।’

उन्होंने कहा,’ यदि हरभजन के गेंदबाजी एक्शन की जांच कराई जाए तो मैं कह सकता हूं कि वह 15 डिग्री की सीमा से अधिक कोहनी मोड़ता है।’ अजमल ने कहा, ‘कई बार मुझे यह बेतुका लगता है। उन्होंने 2009 में मेडिकल आधार पर मेरे एक्शन को क्लीन चिट दी और छह साल बाद फिर उन्हें मेरा एक्शन अवैध लगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यह काफी अजीब लगता है कि बिलाल आसिफ ने अपने पहले दो वनडे खेले और विकेट नहीं लिया तो किसी ने उसके एक्शन की शिकायत नहीं की  जैसे ही उसने पांच विकेट लिये, उसके एक्शन की अंपायरों ने शिकायत कर दी। उन्हें सिर्फ दो गेंद में खामी नजर आ गई । यह हास्यास्पद है।’

पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे अजमल ने कहा कि उन्हें लगता है कि पाकिस्तानी गेंदबाजों को ज्यादा निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘वर्ल्‍ड कप से पहले मुझे और हफीज को बाहर कर दिया गया था। मैं आईसीसी से बात करके मेडिकल आधार पर उसके नये नियमों को चुनौती देना चाहता हूं। मैं जब 13-14 बरस का था तब से ही मेरे दाहिने हाथ की कलाई और कोहनी में दिक्कत है और मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। इसे ध्यान में रखकर भी मुझे एक्शन बदलने के लिये कहना अनुचित है।’ 

Share

हाल की खबर

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024