बेंगलूरू। देश में बढ़ते बीफ विवाद पर कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कहा है कि वह अब बीफ खाना शुरू कर देंगे। सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीफ जैसे गैर जरूरी मुद्दे उठाए जा रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीफ को लेकर भाजपा नेताओं के ऎतराज पर कहा कि मैंने अब तक तो बीफ नहीं खाया है, पर मैं अब से बीफ खाना शुरू कर दूंगा।

सीएम बोले कि इसमें गलत क्या है? बीफ को लेकर मुझसे सवाल करने वाले आप कौन होते हैं? उन्होंने बीफ परोसने की सूचना पर केरला भवन पर पुलिस रेड पर कहाकि जब यह मामला हुआ तब मैं दिल्ली में ही था। यह सब बिना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जानकारी के हुआ। कोई व्यक्ति क्या खाता है इसे कोई और कैसे रोक सकता है? बीफ खाने पर विवाद देश में बढ़ती असहिष्णुता का नतीजा है।