पटना: अनदेखी से नाराज चल रहे सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्हा के नए बयान ने भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है। ‘शॉटगन’ के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्‍न ने कहा है कि भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के स्थगित होने से निगेटिव संदेश जा रहा है।

शत्रुघ्‍न ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री को जिस तरह से अंतिम समय में अपनी बिहार में आयोजित होने वाली रैलियों को स्थगित करना पड़ा, उससे नकारात्मक संदेश जा रहा है।’ स्टार प्रचारकों में शामिल होने के बावजूद बिहार में अब तक एक भी रैली को संबोधित नहीं करने वाले शत्रुघ्न  ने बिहार के भाजपा नेताओं के प्रति गुस्‍सा जताते हुए कहा कि इस अव्यवस्था और अवांछनीय स्थिति के लिए कुछ तानाशाह नेता जिम्मेदार हैं। पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्‍न ने लिखा, ‘इच्छा, आशा और कामना है कि कुछ मुसीबतों और चुनावी समस्याओं के बावजूद हम बिहार विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे।’ बक्सर, पालीगंज और वैशाली में प्रधानमंत्री की रद्द की गई रैलियों को लेकर सिन्हा का यह बयान आया है।