चाइना यू०पी०कोआपरेटिव के माध्यम से अपने उत्पाद उ०प्र० में बेचेगा

लखनऊ, आदित्य यादव, सभापति, यू०पी० कोआपरेटिव फेडरेशन लि० (पी०सी०एफ०) एवं इफको तथा आई०सी०ए० ग्लोबल बोर्ड के निदेशक द्वारा हाल ही चीन के कुनमिन शहर में एशिया स्पेशिफिक क्षेत्र के सभी देशों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया गया जिसमें सहकारी क्षेत्र के विभिन्न देशों की एपेक्स संस्थाओं का आपस में व्यापार करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त सहकारिता क्षेत्र में ई-कामर्स के प्रयोग की आवश्यकता एवं उपयोगिता के ऊपर विभिन्न वक्ताओं ने विस्तार से विचार विमर्श किया। 

इस सम्मेलन में चीन, वियतनाम, फिलीपीन्स, मंगोलिया, इरान, तुर्की, न्यूजीलैण्ड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका आदि देशों के 16 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व श्री आदित्य यादव, सभापति, यू०पी० कोआपरेटिव फेडरेशन लि० (पी०सी०एफ०) एवं इफको तथा आई०सी०ए० ग्लोबल बोर्ड के निदेशक द्वारा किया गया। श्री यादव द्वारा को-आपरेटिव ट्रेड एवं ई-विजनेस पर प्रभावी व्याख्यान दिया गया जिसमें विश्व में सहकारिता के माध्यम से व्यापार की सम्भावनाओं , लाभ, चुनौतियांे एवं विभिन्न देशों के मध्य अनेक क्षेत्रों में व्यापारिक सम्भावनाओं एवं समय-समय पर ई-विजनेस की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। इसकी सभी देशों द्वारा सराहना की गई। इस अवसर पर श्री आदित्य यादव सभापति, यू०पी० कोआपरेटिव फेडरेशन लि० (पी०सी०एफ०) द्वारा पीसीएफ के व्यवसाय वृद्धि हेतु अलग से बैठक आहूत की गई। जिसमें आल चाइना को-आपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहकारी क्षेत्र के उत्पादक सम्मिलित हुए । इस बैठक में श्री आदित्य सभापति, ने डी०ए०पी०, एन०पी०के० एवं विभिन्न प्रकार के उर्वरकों एवं फार्म मशीनरी के आयात की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श किया। इस विचार-विमर्श में चीन के प्रतिनिधि मण्डल नेे यू०पी० कोआपरेटिव फेडरेशन लि० के माध्यम से अपने उत्पाद बेचने के लिए सैद्धान्तिक सहमति दी है। इसके शीघ्र ही सकारात्क परिणाम आयेगें।