लखनऊ :हुसैनाबाद ट्रस्ट की संपत्ति पर मजलिसों के पोस्टर, होर्डिंग और अजादारी से संबंधित विज्ञापन सामग्री पर प्रतिबंध लगाये जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मजलिसे उलमाये हिन्द के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर सौ साल से भी अधिक समय से मजलिसों के विज्ञापन लगते आए हैं ,इमाम बाड़े पर ताला लगा होने के समय डी0एम0 ने वादा किया था कि क् 2 महीना 8 दिन मुहर्रम के दौरान अजादारी रोड और हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर अजादारी से संबंधित विज्ञापन सामग्री पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, इसी वादे के आधार पर ताला खोला गया था।

मौलाना ने कहा कि हर धर्म और हर पार्टी को अनुमति है कि वह हुसैनाबाद ट्रस्ट की भूमि पर होर्डिंग और पोस्टर लगाये मगर प्रतिबंध केवल शिया कौम पर लगाया गया है और यह सब एक मंत्री के इशारे पर हो रहा है ।जिस जगह बैनर और होर्डिंग लगाई जा रही है वह शियों की समर्पित संपत्ति है और धार्मिक पवित्र स्थान है। मौलाना ने कहा कि इससे पहले राजनीतिक दलों ने हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर अपनी विज्ञापन होर्डिंग और बैनर लगाए क्या यह प्रतिबंध केवल शियाओं पर ही लागू होता है।