लखनऊ : शिया व सून्नी एकता के विषय पर इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद हजरतगंज में 10 अक्टूबर को  सम्मेलन आयोजित किया गया है ।सम्मेलन में शिया सुन्नी खानकाही उलमा बड़ी संख्या में एकत्र होंगे । सम्मेलन में मुसलमानों के पिछड़ेपन के कारण और उनके अधिकारों से सरकारों की अनदेखी पर चर्चा होगी ।साथ ही वैश्विक स्तर पर हो रहे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की जाएगी। इस सम्मेलन में खानकाह बकाईया, खानकाह निजामिया, खानकाह कोसरीया, खानकाह मुर्तजया, खानकाह हजरत निजामुद्दीन औलिया, खानकाह अलविया, खानकाह बड़े मखदूम शाह, खानकाह मझगवां शरीफ के सज्जादा नशीनों के अलावा अन्य खानकाहों के सज्जादा नशीन भी शरीक हो रहे हैं। 

मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने कहा कि इस सम्मेलन के धार्मिक और राजनीतिक दोनों फायदे हैं । सांप्रदायिक ताकतें मुसलमानों में फूट डालवाकर अपने हित साधती  हैं और फिर मुसलमानों का राजनीतिक शोषण जारी रहता है। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों के अधिकारों का हनन जारी है और पार्टियां मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझती हैं हमें मुसलमानों के बीच जाकर जागरूकता पैदा करना होगी ताकि एकता का संदेश आम हो और कोई हमारे बीच मतभेद पैदा न कर सके।