दादरी घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गौतमबद्धनगर जिले के दादरी स्थित बिसाहडा गांव की घटना को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में आज अपने सरकारी आवास पर समीक्षा करते हुए उच्च अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही, भविष्य मंे ऐसी घटना न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वारदात में शामिल अपराधियों और अफवाह फैलाने का प्रयास करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के भी निर्देश दिए।

श्री यादव ने इस घटना में मृतक मोहम्मद अखलाक के आश्रितों को पूर्व में दी गई 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 20 लाख रुपए किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की जाए और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना के सम्बन्ध में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।