नफरत फैलाने वालों के खिलाफ जंग जारी रहेगी उपरोक्त शब्द वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह ने नगर पंचायत रबूपुरा व शान्ती देवी कन्या विद्यालय के सहयोग से सद्भावना व स्वच्छता जनजागरण मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहे। जैसा कि कुछ साम्प्रदायिक ताकतें देश में नफरत और हिंसा फैलाकर इस राष्ट्र की तरक्की को रोकना चाहती हैं, इन्ही हालातों को देखते हुए, आज दिनांक 02 अक्टूबर 2015 को जनपद गौतमबुद्धनगर के कस्बा रबूपुरा में सदभावना और स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से पैदल मार्च निकाली। शान्ती देवी कन्या विद्यालय की छात्राओं ने नगर के विभिन्न चौराहों और मौहल्लों में नुक्कड नाटकों के माध्यम से आवाम को स्वच्छता और भाईचारा बढाये रखने का संदेश दिया, वहीं नगर पंचायत रबूपुरा के सफाई कर्मचारी अधिशासी अधिकारी आर कुमार के नेतृत्व में जागरण मार्च के आगे-आगे सफाई अभियान को चलाते रहे। जनपद गौतमबुद्धनगर के बिसाहडा गांव में हुई वीभत्स घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, जिस तरीके से इंसानियत शर्मसार हुई है, वह देश के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नही है। इस तरीके की घटनाओं की पूनरावृर्ति न हो, इसी उददेश्य से 05 किमी चले इस जागरण मार्च में विभिन्न रंगों की ड्रेस पहनी इन बच्चियों ने देश की संस्कृति की अदभुत छठा बिखेरी तथा घरों में जाकर पम्पलेट बांटकर लोगों को सदभाव से रहने और स्वच्छता बनाये रखने के लिए जारी किया। नुक्कड नाटकों के माध्यम से छात्राओं ने गंदगी करने वाले लोगों पर तीखे बाण चलाये। नुक्कड नाटक करने वाली छात्रायें कु0 पूजा, साक्षी, कोमल डबास, कु0 शीतल व तय्यबा आदि ने भाग लिया, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति गुलनाज बेगम, समस्त स्टाफ व बच्चे मुख्य रूप से शामिल रहे तथा क्षेत्र व नगर के श्री अमरपाल चौधरी, चन्द्रभान मलिक, अनूप चौधरी, मेघराज सिंह, मौज्जम खांन, राकेश भाटी, किरनपाल मुनिम जी, हरि बाबा, रविन्द्र सिंह, हंसराज शर्मा, धीरज शर्मा, नितिन गर्ग, सुरेशचंद शर्मा, जाकिर प्रधान, आश मौहम्मद नेता जी, बिजेन्द्र प्रधान, निरंजन सिंह, रनवीर सिंह व नगर के श्री गिर्राज शर्मा वाईस चेयरमैन नगर पंचायत रबूपुरा, सभासद मुकेश सिंघल, राजकुमार गर्ग, तरीखत खांन, गोपाल, सुनील तौमर, लोकेश राठौर, मुन्तयाज खांन, यूनिस मेम्बर, भगवत, कुलदीप कुमार, श्री हरिओम आदि सैंकडां लोग उपस्थित रहे।