बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सुरंग धसने की वजह से पिछले 9 दिनों से उसमें फंसे तीन में से दो मजदूरों को सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक मजदूर अभ्भ्भी भी उसमे फंसा हुआ है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम इन मजदूरों को बाहर निकालने मे कामयाब रही जो 12 सितंबर से इसमे फंसे हुए थे।

बचाव दल किसी तरह पाइप के माध्यम से इन तक खाने-पीने की चीजे पहुंचा रहा था। दल कैमरे के माध्यम से मजदूर सतीश तोमर और मनीराम से संपर्क में था, लेकिन तीसरे मजदूर ±दयराम से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

उल्लेखनीय है कि सुरंग धसने की वजह से पिछले 9 दिनों से ये तीनों मजदूर फंसे हुए थे। हालांकि, सुरंग के 100 मीटर धंसने के कारध इन्हें बाहर निकालने में काफी दिक्कतें आ रही थीं।