चेन्नई। बीजेपी के नेता बी वेलमुरुगन को दुबई के मक्का में हुए हादसे को लेकर फेसबुक पर कथित तौर पर खुशी मनाने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वेलमुरुगन पर आरोप है कि उन्होंने मक्का में हुए क्रेन हादसे पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा था कि उनको उस वक्त ज्यादा खुशी होती जब दुर्घटना में उनके पड़ोसी भी होते। मिली जानकारी के अनुसार उनके इस पोस्ट के पर रामानाथपुरम जिले के अजमेर अली ने वेलमुरुगन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।

वेलमुरुगन बीजेपी के टेक सेल के सदस्य हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 53 ए, 295 ए, 505 (1)सी और 505 (2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। वेलमुरुगन ने आईटी में स्नातक की डिग्री हासिल की है और एक कंप्यूटर सेंटर चलाता है। दो मार्च 2015 को उन्हें बीजेपी के कार्यकारिणी समिति में नियुक्त किया गया था। घटना के बाद इस विवादित पोस्ट को हटा दिया गया।