श्रेणियाँ: मनोरंजन

अखिलेश ने बाॅलीवुड को दिया यू0पी0 में आने का न्योता

मुख्यमंत्री ने किया फिल्म निर्माण के लिए सिंगल विन्डो क्लीयरेन्स पोर्टल का शुभारम्भ

मुंबई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मुम्बई के होटल ट्राइडेन्ट में आयोजित इन्वेस्टर्स काॅनक्लेव के दौरान फिल्म बंधु द्वारा विकसित फिल्म निर्माण संबंधी सभी क्लीयरेंस प्राप्त करने के लिए सिंगल विन्डो क्लीयरेंस सिस्टम तथा अनुदान हेतु आॅनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पोर्टल के शुरू होने से अब फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्मों के निर्माण में अत्यन्त आसानी होगी और उन्हें छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए इधर-उधर दौड़ना नहीं पड़ेगा। इस पोर्टल के माध्यम से अब फिल्म निर्माता सब्सिडी तथा अन्य क्लियरेंस के लिए अपने स्थान से आवेदन कर सकते हैं। अब फिल्म निर्माण के लिये शूटिंग से संबंधित सभी क्लियरेन्स निश्चित समयावधि में प्राप्त होंगी। इससे प्रदेश में फिल्म निर्माण के कार्य में निश्चित रूप से तेजी आएगी।  

कार्यक्रम के दौरान फिल्म उद्योग से जुड़े प्रमुख लोगांे ने उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति तथा सरकार द्वारा फिल्म निर्माण के लिए उपलब्ध करायी जा रही सुविधाआंे की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर फिल्म निर्माता श्री संजय खान ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण अत्यन्त आसान एवं सुविधाजनक हो गया है और वहां के अधिकारीगण तत्परता से हमारी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

फिल्म निर्माता श्री बोनी कपूर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में की गयी शूटिंग का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा तथा संबंधित विभागों का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त हुआ। 

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने भी उत्तर प्रदेश की अवस्थापना सुविधाएं और सड़कें लगातार बेहतर से बेहतरीन होने की बात कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं फिल्म निर्माताओं की आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा एवं अच्छा वातावरण मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म बन्धु फिल्म निर्माताओं के लिये एक अत्यन्त फ्रेण्डली संस्था के रूप में उभर कर सामने आयी है। 

इस अवसर पर फिल्म प्रोड्यूसर एवं सी0ई0ओ0, वेव सिनेमा राहुल मित्रा, मुजफ्फर अली, सुधीर मिश्रा, केतन मेहता, पूजा भट्ट, अनूप जलोटा, संजय कपूर, ज़ायद खान, मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रवि किशन, दिव्या दत्ता, विम्पा के महासचिव संग्राम शिरके, फिल्म मेकर्स कम्बाइन के धरम मेहरा, सुश्री कनायत अरोड़ा,  एंजल तेतारबे सहित फिल्म जगत की तमाम प्रख्यात हस्तियां आदि मौजूद थी। 

इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा, ऊर्जा राज्य मंत्री यासर शाह, मुख्य सचिव, आलोक रंजन, फिल्म विकास परिषद के सदस्य विशाल कपूर, प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव सूचना एवं अध्यक्ष फिल्म बन्धु नवनीत सहगल, सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन एवं अपर निदेशक सूचना डाॅ0 रवि शंकर पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024