फरीदाबाद। पीएम मोदी ने फरीदाबाद में रैली के दौरान वन रैंक पेंशन के मुद्दे पर कहा कि हमने जो वादा किया था वो निभाया, उन्होंने कहा कि ये मुद्दा 42 सालों से लटका हुआ था, हर सरकार कहती थी कि देश का जवान हमारे लिए अपनी जान न्योछावर करता है, लेकिन उसको देने का वक्त आता था तो सरकारें पीछे हट जाती थीं। पीएम ने कहा कि हमने वादा निभाया और वन रैंक वन पेंशन लागू किया।

पीएम ने कहा कि लोग हमारे सैनिक भाइयों को भ्रमित कर रहे है, सेना में 15 साल के बाद जवान नौकरी छोड़ देते हैं, सेना के भले के लिए, मेरे भाइयों सबसे पहले आपको मिलेगा OROP, ये लोग वीआरएस कहके आपको भ्रमित कर रहे हैं। जो जवान देश के लिए अंग गंवाते हैं, और उन्हें सेना को छोडना पड़ता है, तो क्या उनको OROP नहीं मिलेगा, एक देशभक्त पीएम ऐसा कभी नहीं होने देगा OROP का 80 फीसदी उन्हीं जवानों को जाएगा।