मथुरा । मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और मणिराम छावनी अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह समय सबसे अनुकूल है। केंद्र में सरकार भी पूर्ण बहुमत में हैं। अब मंदिर नहीं बनेगा, तो फिर कब बनेगा। 

महंत ने शनिवार को कहा कि भगवान की कृपा से सरकार के इस कार्यकाल में मंदिर निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का सपना राम भक्तों का है। इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई है। अब समय आ चुका है कि इसको मूर्तरूप दिया जाए। मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाएं सरकार को दूर करनी होंगी। भक्तों की भावनाओं के अनुरूप ही भव्य राममंदिर का निर्माण अयोध्या में होगा। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए नासिक कुंभ में संत और महंतों के साथ हम मंत्रणा करेंगे। इसके बाद इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जाएगी।