नई दिल्ली। देश के वर्तमान माहौल को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ‘दीन और दस्तूर बचाओ’ (धर्म बचाओ, संविधान बचाओ) अभियान शुरू करने जा रहा है। बोर्ड जन जागरुकता लाने के लिए और संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक आस्था के विषय को लेकर पब्लिक मीटिंग,

सेमिनार के जरिए एक नेशनल कैंपेन की शुरुआत करेगा।

बोर्ड का कहना है कि देश में मुस्लिम आस्था और संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा है। इस संस्कृति पर समानांतर रूप से एक दूसरा धर्म थोपने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए योग, सूर्य नमस्कार, वंदे मातरम, शिक्षा व्यवस्था में बड़े पैमाने के बदलाव आदि का सहारा लिया जा रहा है।

आगे कहा गया कि आस्था हमारा अभिन्न हिस्सा है, और हम इसे लेकर कभी समझौता नहीं करेंगे। मुस्लिम समुदाय इस तरह की ताकतों से प्रभावित हुआ है जो हमें अपनी आस्था और जीवन जीने के तरीकों से विमुख करना चाहते हैं।