नई दिल्‍ली। कुछ वीआईपी लोगों की सुरक्षा में लगी सिक्‍युरिटी को लेकर मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व स्‍पीकर समेत 30 लोगों को दी गई सुरक्षा वापस ले ली है। केन्द्रीय गृहमंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक आदेश में 30 लोगों से सेंट्रल सिक्युरिटी कवर हटाया है, जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की परिवार के आठ सदस्य भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि शिंदे जब गृहमंत्री थे तब उन्हें यह सिक्युरिटी कवर दिया गया था। शिंदे परिवार से उनकी पत्नी उज्वला, बेटियां प्रनिति और स्मृति, दामाद राज श्रॉफ, दो पोतियां और दो पोतों की सुरक्षा हटा ली गई है। लिस्ट में तेलंगाना चीफ मिनिस्टर के.चंद्रशेखर राव, केरल के गर्वनर और पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पी साथसिवम, मेघालय के पूर्व राज्यपाल के.के पॉल (जो कि अब उत्तराखंड के राज्यपाल हैं), पूर्व जे एंड के गर्वनर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एस.के.सिन्हा और एनएचआरसी चेयरपर्सन के.जी. बारकृष्णनन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कांग्रेस नेता नवीन जिंदल, अब्दुल राशिद शाहीन, सुबोध कांत सहाय, सुमन महतो, आर.के.धवन की भी सिक्योरिटी हटा ली गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रिंसिपल सेक्रेटरी टी. के. ए. नायर और दिल्ली के पूर्व राज्यपाल तेजेंद्र खन्ना को भी मिली सिक्युरिटी हटाने के निर्देश दिए गए हैं। टूजी स्कैम में फंसे ए राजा से भी सिक्युरिटी वापस ली गई है।