कार्बन ने मंगलवार को अपने टाइटेनियम सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया। कार्बन का नया स्मार्टफोन टाइटेनियम एस200 एचडी 4,999 रुपये में मिलेगा। इस हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से ख़रीदा जा सकता है। स्मार्टफोन के साथ हैंडसेट का प्रोटेक्टिव केस मुफ्त मिलेगा।

डुअल-सिम कार्बन टाइटेनियम एस200 एचडी स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। नाम से ही साफ है, इस बजट स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम एसपीसी7731 प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

हैंडसेट में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसके साथ सेल्फी के दीवानों के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में 3जी, वाई-फाई, एफएम रेडियो, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट मौजूद है। हैंडसेट का डाइमेंशन 144x72x8मिलीमीटर है और वज़न 142 ग्राम। टाइटेनियम एस200 एचडी में 2600एमएएच की बैटरी भी मौजूद है। कंपनी का कहना है कि बैटरी 3जी नेटवर्क पर 9 घंटे का टॉक टाइम और 650 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। हैंडसेट का सिर्फ ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध है। स्मार्टफोन 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।