गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी फूंकी, दरोगा, चौकी इंचार्ज और दो कॉस्टेबल को सस्पेंड

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में देवा कोतवाली इलाके में रविवार को माती पुलिस चौकी में एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से नाराज़ गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी में आग लगा दी और पुलिसवालों के साथ मारपीट भी की। भीड़ ने चौकी में खड़ी गाडियों में भी तोड़फोड़ की। बाराबंकी के डीएम योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि थाने पर पत्थर फेंके जाने से कुछ लोग घायल हुए हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटनाक्रम के अनुसार पुलिस ने मोटर  साइकिल चोरी के आरोपी सुभाष रघुवंशी को लॉकअप में रखा गया था। उसी दौरान लखनऊ निवासी सुभाष की लॉकअप में ही संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी बॉडी शर्ट के फंदे से लटकी मिली। यह देख कर सोमवार को गांववाले भड़क गए और उन्‍होंने तोड़फोड़ व आगजनी की। मामले में थाने के दरोगा, चौकी इंचार्ज और दो कॉस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम ने थाने में हुई मौत की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

लोगों के आक्रोश को देखते वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीमें तैनात हैं। माती चौकी क्षेत्र के साथ ही बाराबंकी जिले का माहौल काफी तनावपूर्ण है।