कालीकट में सुन्नी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ केरल की प्रांतीय पुरस्कार प्रतियोगिता का उद्घाटन

कालीकट (अब्दुल करीम अमजदी):  सुन्नी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ केरल के तहत मरकज़ अल्सक़फिया में दो दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम का शानदार आगाज़ हुआ | इनामी प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य के शहरी विकास मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मंजालाल कजी अली ने किया। उन्होंने इस अवसर पर एस एस एफ के कामों को सराहनीय बताया|

इस  अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय सुन्नी जमीअत उलेमा के महासचिव शेख अबू बक्र अहमद ने विशेष संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य के शैक्षिक सुधार में एस एस एफ के तहत आयोजित शैक्षिक विकास के  कार्यक्रम  काफी महत्वपूर्ण हैं|

शेख कहा कि इनामी प्रतियोगिता से छात्रों के अंदर कौशल दिखाने  का मौका मिलता है| छात्र  पढाई के दौरान  ज्ञान तो प्राप्त कर लेते हैं लेकिन उसे अमलीजामा पहनाने के लिए शैक्षिक विकास निहायत ही जरूरी है|