मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 516.53 अंक उछलकर 26,231.19 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.10 अंक बढ़कर 7,948.95 अंक पर बंद हुआ।

दरअसल, आज चीन का बाजार शंघाई कम्पोजिट भी 5.3 फीसदी की उछाल के साथ 3,100 के करीब बंद हुआ है। आज की तेजी वाले माहौल में सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा उछला है, तो निफ्टी 7,950 के पार जाने में कामयाब हुआ है। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का माहौल नजर आया है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 2.75 फीसदी बढ़कर 13,100 के ऊपर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.6 फीसदी की मजबूती के साथ 11,000 के बेहद करीब बंद हुआ है।

बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में ही बंद हुए हैं। लेकिन कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। इसके अलावा रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और मेटल इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी नजर आई है। बीएसई के रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और मेटल इंडेक्स 4-2.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 17,200 के ऊपर बंद हुआ है।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 516.5 अंक यानी 2 फीसदी की मजबूती के साथ 26,231 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 157 अंक यानी करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 7,949 के स्तर पर बंद हुआ है।