अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट ने अहमदाबाद पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी कर मंगलवार को आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पटेल समुदाय पर पुलिस की कथित ज्यादातियों की जांच करने को कहा है। कोर्ट ने उन्हें जांच पूरी करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है।

गौरतलब है कि गुजरात में मंगलवार की रात पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल को थोड़ी देर के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहमदाबाद के अलावा सूरत, राजकोट और मेहसाणा में सेना को तैनात किया गया है। सूरत में रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है। अहमदाबाद, सूरत में मोबाइल इंटरनेट सेवा अब भी बंद है।