लखनऊ: पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जो मिसाइल मैन के नाम से सम्पूर्ण विश्व में विख्यात की याद में जानकीपुरम थाना गुडम्बा स्थित NH 24 बायोटेक चौराहा पर लौह प्रतिमा लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। 

इस कार्य को अंजाम देने के लिए  एक समिति का गठन किया है जिसमें  में पूर्व सीएमओ बलरामपुर अनिल शुक्ला,इंडिया इमोशन सोसाइटी के अध्यक्ष अजय दयाल,समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव संजीव मिश्रा एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत पाण्डेय मौजूद थे | इन सभी ने छात्र नेता सत्य प्रकाश को इस प्रशंशनीय कार्य हेतु शुभकामनाएं दी | छात्र नेता सत्य प्रकाश ने कहा कि अब्दुल कलाम हिन्दू – मुस्लिम एकता की एक मिसाल थे जिन्होंने धर्म का वास्ता देने पर भी पाकिस्तान की और रुख नहीं किया और भारत में रह कर अनेकों बार भारत का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया ऐसे महान व्यक्ति की याद में बायोटेक चौराहे पर यह लौह प्रतिमा एवं चौराहे का नामकरण बायोटेक से अब्दुल कलाम चौराहा रखने का लोगों से  आह्वाहन कराती रहेगी | उन्होंने ने यह भी कहा की मूर्ति के निर्माण व् स्थापना के सम्बन्ध में वह शीघ्र ही सम्बंधित अधिकारियों एवं मंत्री दल को पत्र लिख कर इस कार्य को तीव्रता से करने का प्रयास करेंगे |