लखनऊ ।  सात्विक वेलफेयर फाउण्डेशन की तरफ से 27 बनवासी बच्चों के लिये एक कुंटल चावल, 50 किलो उड़द दाल व 50 किलो आटा दान स्वरूप दिया गया। यह जानकारी देते हुये संस्था की संस्थापिका सचिव सुनीता बंसल ने बताया कि महर्षि बाल्मीकि सेवाश्रम, बिंदौसा मोहनलालगंल रायबरेली रोड स्थित सेवा समर्पण संस्था में माओवादी क्षेत्र के प्रभावित इन बनवासी बच्चों के लिये यह अन्नदान प्रदान किया गया है।

उन्होंने ने बताया कि यह खाद्यान्न वस्तुयें संस्था की आजीवन सदस्य षैल सिंह (फाउण्डर मैनेजर देव गु्रप व अयोध्या सिंह मेमोरियल इण्टर कालेज) ने संस्था की तरफ से भेंट की। इस अवसर पर अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम के प्रान्त संगठन मंत्री कृपाषंकर पाण्डेय भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि 19 जनपदों में कुल 193 स्थानों पर रोल व थारू जनजाति के बच्चों के लिये बालक-बालिका छात्रावास, षिक्षण केन्द्र व चिकित्सा केन्द्र, खेलकूद, संत्संग व औद्योगिक प्रषिक्षण कैम्प आदि मिलाकर कुल 209 सेन्टर बनाये गयें हैं, जहाँ इनके सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाता है। 

सुनीता बंसल ने बताया कि उनकी संस्था षहर की मलिन बस्तियों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये प्रयासरत है। इसके साथ ही घरेलू कलह से प्रभावित रिष्तों को पुनः मधुर बनाने के लिये उनकी काउस्लिंग कर रिष्तों की डोर को मजबूत बनाने का प्रयास भी किया जाता है। अन्न दान वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह, षैलेन्द्र तिवारी, कोशाध्यक्ष पूनम सिंह, अजय षंकर मिश्र, रमेष अग्रवाल, अंजू प्रजापति, अनीता मिश्रा, रवि प्रताप वर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।