मुख्यमंत्री नाराज़,  पुलिस अधीक्षक और आबकारी अधिकारी हटाये गए 

मृतक परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा

लखनऊ। उन्नाव में जहरीली शराब का कहर एक बार फिर बरपा है। आज उन्नाव में जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मृतक परिजनों को 2-2  लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। मामले में पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह और आबकारी अधिकारी लखनऊ जो उन्नाव के प्रभारी अधिकारी हैं को हटाये जाने की सूचना है। नए एसपी के रूप में पवन कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई। कोतवाल परशु राम त्रिपाठी व जिला आबकारी अधिकारी फूलचन्द पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आबकारी निरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबिल उदय कुमार, कांस्टेबिल अविनाश कुमार तिवारी, नईम खान, अली अहमद, राजेश कुमार सिंह तथा प्रदीप कुमार को निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उन्नाव जिले में साल भर के भीतर तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं। इनमें जिला प्रशासन की भूमिका ठीक नहीं रही है।

शराब में जहर का घटनाक्रम -जहरीली शराब पीने से कल शाम से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। इनमें से पांच ने आज कानपुर के हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया। अभी आधा दर्जन का इलाज चल रहा है।जहरीली शराब से अब तक पांच लोगों की मौत के बाद से उन्नाव के जिला तथा पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इनके निधन पर इनके आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। ï उन्नाव शहर कोतवाली के करोवन में आज कानपुर के हैलट अस्पताल में कल्लू, हनुमान, किशन पाल, जमुना पाल व संत लाल की कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई। इनके साथ ही शराब का सेवन करने वाले पृथ्वी पाल, विजय, कृपाल, नन्हें तथा संतू की हालत गंभीर बनी है। इनका हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।