नई दिल्ली। चीन की फिनिश स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे लेनोवो ए2010 नाम से उतारा गया है। कंपनी ने इस 4जी स्मार्टफोन की कीमत 4990 रूपए रखी है, जो अब तक लॉन्च हुए किसी भी 4जी स्मार्टफोन से कम है।

सबसे सस्ता 4जी मोबाइल फोन होने के बावजूद लेनोवो ए2010 में 4.5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन, 1 गीगाहर्त्ज मीडियाटेक 64 बिट क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 450 मेगाहर्त्ज माली जीपीयू से लैस है।

लेनोवो ने इस 4जी हेंडसेट में 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया है। इसमें 8 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिए गए हैं।

लेनोवो ए2010 एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ओएस पर काम करता है। इसमें 2050 एमएएच की बैटरी दी गई है। 4जी के अलावा यह हेंडसेट 3जी, ईडीजीई, जीपीआरएस, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस/एजीपीएस, माइक्रोयूएसबी तथा 3.5 एमएम ऑडियो जैक पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह हेडसेट फि्पकार्ट ब्लैक और व्हाइट इन दो कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।