विधानसभा में 19,824.98 करोड़ रु0 की अनुपूरक अनुदान मांग प्रस्तुत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के समक्ष आज वर्ष 2015-16 के लिए अनुपूरक अनुदानों की मांगे रखी गईं। प्रस्तुत अनुपूरक मांगों का कुल आकार 19,824.98 करोड़ रुपए है, जिसमें समायोजन की मदों की 854.03 करोड़ रुपए की कुल राशि घटाने के बाद अनुपूरक मांग 18,970.95 करोड़ रुपए है, जिसमें 10,379.73 करोड़ रुपए की प्राप्तियां अनुमानित हैं। इन प्राप्तियों में एन0डी0आर0एफ0 से प्राप्त/प्राप्य धनराशि 3,201 करोड़ रुपए, 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत पंचायतीराज संस्थाओं/स्थानीय निकायों, स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फण्ड के लिए अनुदान की धनराशि 790.95 करोड़ रुपए, केन्द्र पोषित योजनाओं के लिए केन्द्रीय सहायता 3,308.40 करोड़ रुपए एवं अन्य करेतर राजस्व प्राप्तियों की धनराशि 3,079.38 करोड़ रुपए की धनराशि सम्मिलित है। इन राशियों को हिसाब में लेने पर अनुपूरक मांगों की शुद्ध राशि 8,591.22 करोड़ रुपए होती है। इस राशि का वित्त पोषण कर एवं करेतर राजस्व में अधिक प्राप्ति कर तथा अनुत्पादक व्यय में कमी कर किया जाएगा।

वर्ष 2015-16 के दौरान आवास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए लगभग 250.40 करोड़ रुपए की अनुपूरक धनराशि प्रस्तावित की गई है। इसमें ब्रज नियोजन एवं विकास बोर्ड के संचालन हेतु 15 लाख रुपए, सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यट टावर्स गोमती नगर, लखनऊ के अनुरक्षण हेतु 25 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि, लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन में अंशपूंजी विनियोजन हेतु 200 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि तथा लखनऊ विकास क्षेत्र एवं प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 50 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता सम्मिलित है।

चिकित्सा विभाग (चिकित्सा, शिक्षा एवं प्रशिक्षण) द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मेडिकल काॅलेजों के निर्माण कार्यों, प्रयोगशालाओं के संचालन, स्थापना, उपकरणों की खरीद, विशेष सेवाओं के भुगतान, राजकीय मेडिकल काॅलेजों के जीर्णोद्धार, परिवर्तन/परिवर्द्धन, कैंसर अस्पताल के निर्माण, हृदय रोग अस्पताल के निर्माण, पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के निर्माण कार्य इत्यादि के लिए 330.1553 करोड़ रुपए की अनुपूरक राशि का प्रस्ताव किया गया है। 

इसी प्रकार नगर विकास विभाग द्वारा 2015-16 वित्तीय वर्ष के दौरान जे0ई0 तथा ए0ई0एस0 से प्रभावित मलिन बस्तियों में पेयजल योजना, स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम, स्मार्ट सिटी मिशन कार्यक्रम तथा अन्य योजनाओं के लिए 664.1622 करोड़ रुपए की अनुपूरक धनराशि का प्रस्ताव किया गया है।

पर्यटन विभाग द्वारा 48 करोड़ रुपए की अनुपूरक धनराशि प्रस्तावित की गई है, जिसके अन्तर्गत पर्यटन पुलिस बल में कर्मियों के चयन हेतु 50 लाख रुपए, सैफई इटावा में पर्यटन काॅम्प्लेक्स के निर्माण हेतु 5 करोड़ रुपए, ताजगंज वार्ड तथा ताजमहल को जाने वाले मुख्य मार्गों के उच्चीकरण एवं सौन्दर्यीकरण योजना हेतु 20 करोड़ रुपए, प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु 1.5 करोड़ रुपए, विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 6 करोड़ रुपए तथा आगरा में मुगल म्यूजियम की स्थापना हेतु 15 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आवश्यकता सम्मिलित है।

वर्ष 2015-16 के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 53.5 करोड़ रुपए की धनराशि प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत अरबी फारसी मदरसों के सेवानिवृत्त शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पेंशन/पारिवारिक पेंशन व ग्रेच्युटी के भुगतान हेतु 3.50 करोड़ रुपए, अल्पसंख्यक समुदाय के दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु 30 करोड़ रुपए तथा अल्पसंख्यक समुदाय के दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान हेतु 20 करोड़ रुपए सम्मिलित हैं।

वर्ष 2015-16 के दौरान वन विभाग के लिए 27 करोड़ रुपए की अनुपूरक धनराशि प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत हरित पट्टी विकास योजनान्तर्गत 3 करोड़ रुपए, ‘टोटल फाॅरेस्ट कवर’ योजनान्तर्गत 5 करोड़ रुपए, ‘वनावरण संवर्द्धन परियोजना’ हेतु 10 करोड़ रुपए, जनपद आजमगढ़ की बूढ़नपुर तहसील के ग्राम गौरा हरदो में वन विहार पार्क का निर्माण कराए जाने हेतु 2 करोड़ रुपए तथा जनपद इटावा में बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र एवं लाॅयन सफारी पार्क के विकास योजना के अंतर्गत ‘विजिटर्स फैसिलिटेशन सेण्टर-फेज-2’ हेतु 7 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आवश्यकता सम्मिलित है।

वर्ष 2015-16 के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण कार्यों हेतु 754.89 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांग प्रस्तावित की गयी है। इसके अन्तर्गत मुख्य सिंचाई की विभिन्न नहरों की सिल्ट सफाई के कार्यों हेतु 19.7472 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि, मध्यम सिंचाई के विभिन्न बांधांे/नहरों की सिल्ट सफाई के कार्यों हेतु 5.2528 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि तथा लोवर गंगा प्रणाली के अन्तर्गत जनपद कन्नौज के विकास क्षेत्र जलालाबाद एवं तालग्राम (डार्क जोन) में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 20 करोड़ रुपए की धनराशि के अलावा अन्य सिंचाई योजनाओं हेतु धनराशि सम्मिलित है।

वर्ष 2015-16 के लिए ऊर्जा विभाग द्वारा 389.79 करोड़ रुपए की अनुपूरक राशि प्रस्तावित की गयी है। इस राशि में एफ0आर0पी0 के अन्तर्गत विद्युत कम्पनियों द्वारा बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं से लिए गए ऋण के दायित्वों के भुगतान हेतु 202.8832 करोड़ रुपए की धनराशि, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना अन्तर्गत ग्रामों के विद्युतीकरण हेतु 60 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि तथा ग्रामीण क्षेत्र के निजी नलकूपों के ऊर्जीकरण हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम में अंशपूजी विनियोजन हेतु 126.91 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि सम्मिलित है।

शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उच्च शिक्षा के लिए 13.8582 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांग प्रस्तावित है, जिसमें हरिशचन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी में पुस्तकालय एवं 100 कमरों के छात्रावास के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि, डी0एस0एस0ए0 महाविद्यालय, दादनपुर, अहिरौली जनपद मऊ के निर्माण हेतु एक करोड़ रुपए की धनराशि, राणबहादुर महाविद्यालय, फूलपुर देहात, आजमगढ़ में बहुउद्देश्यीय हाॅल के निर्माण हेतु 02.4842 करोड़ रुपए की धनराशि तथा राजकीय महाविद्यालयों के निर्माणाधीन भवनों का निर्माण पूर्ण कराए जाने हेतु 9.3740 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि सम्मिलित है।