आसुस (Asus) ने नई दिल्ली में आयोजित अपने ZenFestival इवेंट में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी ने इस इवेंट में जे़नफोन सेल्फी (ZenFone Selfie), ज़ेनफोन 2 लेज़र (ZenFone 2 Laser), ज़ेनफोन 2 डिलक्स ( ZenFone 2 Deluxe) और जे़नफोन मैक्स (ZenFone Max) स्मार्टफोन पेश किया। ZenFone Selfie की कीमत 15,999 रुपये है और ZenFone 2 Deluxe की 22,999 रुपये। चारो फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड हैं और 4G LTE सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा इन सभी डिवाइस में डुअल-सिम (माइक्रो-सिम) डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट मौजूद है।

ZenFone 2 Laser के तीन वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं। 2GB के रैम (RAM) और Snapdragon 410 प्रोसेसर वाले  ZenFone 2 Laser (ZE550KL) की कीमत 9,999 रुपये है, 3GB RAM और Snapdragon 615 प्रोसेसर वाले ZenFone 2 Laser (ZE550KL) की कीमत 13,999 रुपये। ZenFone 2 Laser (ZE601KL) 17,999 रुपये में मिलेगा। ZenFone Max को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

पहली बार Computex 2015 में लॉन्च किए गए ZenFone Selfie में f/2.0 एपरचर, लेज़र ऑटोफोकस, 28mm फोकल लेंथ और डुअल-कलर रियल टोन फ्लैशपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा ऐप को बेहतर बनाने के लिए  Asus के Zen UI में लो लाइट मोड, सेल्फी पनोरमा मोड, बैकलाइट (एचडीआर) मोड, इनहांस्ड ब्यूटिफिकेशन मोड, मैनुअल मोड और ज़ीरो शटर लैग टूल को शामिल किया गया है।

 zenfone_selfie

ZenFone Selfie में 64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 615 (1.7GHz quad-core और 1GHz quad-core) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में मौजूद होगा Adreno 405 GPU और 3GB का RAM।

ZenFone 2 Laser (ZE550KL) में 5.5 इंच का एचडी (720×1280 pixels) IPS डिस्प्ले है। यह 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक के) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी है। डिवाइस में लेज़र ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

 zenfone_2_laser

ZenFone 2 Laser (ZE601KL) में 6 इंच का फुल एचडी (1080×1920 pixels) IPS डिस्प्ले है। यह Snapdragon 615 प्रोसेसर के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक के) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। डिवाइस में 3000mAh की बैटरी है। डिवाइस में लेज़र ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।

 zenfone_2_delux

स्पेसिफिकेशन के मामले में ZenFone 2 Deluxe स्मार्टफोन ZenFone 2 (ZE551ML) से काफीमेल खाता है जिसे अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। हालांकि नए डिवाइस का बैकपैनल थोड़ा अलग है। डिवाइस 4GB के RAM, 2.3GHz quad-core Intel Atom Z3580 प्रोसेसर और 64GB की बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आएगा।

 asus_zenfone_max

ZenFone Max की सबसे बड़ी खासियत 5000mAh की बैटरी है और यह स्मार्टफोन पावर बैंक की तरह काम करता है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (720×1280 pixel) IPS डिस्प्ले, Snapdragon 410 प्रोसेसर, 2GB का RAM और 8GB या 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज (64GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट) मौजूद है। इस डिवाइस में भी लेज़र ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।