ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट असोसिएशन के मुख्य सचिव लवकुमार जाधव  द्वारा खेल मंत्रालय भारत सरकार  से जानकारी मांगी थी कि  BCCI को इंडिया का नाम लगाने की अनुमति दी गयी है या नही और BCCI को क्या क्या सरकारी सुविधाएं मिलती हैं ।  जिसके जवाब में लोक सभा में खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बताया कि BCCI को खेल मंत्रालय से मान्यता नहीं है  और BCCI गवर्मेंट की कोई भी सुविधा नहीं लेती  है।   

खेल मंत्री के इस जवाब के उत्तर में ग्रामीण क्रिकेट असोसिएशन के सचिव लवकुमार जाधव ने खेल मंत्रालय को एक पत्र भेजकर बताया कि BCCI गवर्मेंट की बहत सारी सुविधाएं लेती है जिसमे 47 पुरस्कार सहित सचिन तेंडूलकर को देश का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न का सम्मान शामिल है । कई क्रिकेट खिलाडियों के नाम से डाक टिकट भी जारी किये गए हैं।  सांसद नामित किये गए हैं, और धोनी को इंडियन आर्मी ने  मेजर  बनाया है . रेलवे, बैंक और दुसरे सरकारी विभागों में क्रिकेट खिलाडियों को खेल कोटे में नौकरियां भी दी जाती हैं ।