रिषिकेश। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने 1993 के मुंबई बम विस्फोट के गुनाहगार याकूब मेमन की मौत पर शोक मनाने वालों को ‘राष्ट्रविरोधी’ करार देते हुए कहा कि जिन लोगों को संविधान में विश्वास नहीं है, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। मेमन को फांसी पर चढ़ने से बचाने के लिए अंतिम प्रयास करने वाले राजनीतिक नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्नाव के लोकसभा सदस्य ने कहा कि यदि उन्होंने विस्फोटों में अपने सगे संबंधियों को खोया होता तो वे ऐसा नहीं करते।

सांप्रदायिक रूप से अपने भड़काऊ बयानों को लेकर अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले साक्षी महाराज ने कहा कि आखिर, वे कौन लोग थे जो बचाने की कोशिश कर रहे थे ? यदि उन्होंने विस्फोटों में अपने सगे संबंधियों को खोया होता तो वे ऐसा नहीं करते। भाजपा सांसद ने कहा कि याकूब मेमन से हमदर्दी जताने वालों के विरूद्ध राजद्रोह का आरोप लगाया जाना चाहिए ओर जिन लोगों को भारतीय संविधान पर विश्वास नहीं है, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।