नई दिल्ली: दिल्ली में सेना के आर आर अस्पताल में सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों समेत 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसमें दो मेडिकल ऑफिसर, 3 नर्सिंग ऑफिसर और सेना के कुछ जवान भी शामिल हैं। वहीं दिल्ली में ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 45 जवान संक्रमित मिले हैं। इनमें से 43 दिल्ली की आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे। वहीं, दो जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून एवं व्यवस्था बनाने की ड्यूटी में थे।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हो गए हैं। सबसे ज्यादा मामले दिल्ली बटालियन और त्रिपुरा से रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली में बल के कर्मियों को जामिया नगर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि त्रिपुरा में बल के एक शिविर से कोविड-19 के 13 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 10 कर्मी और एक जवान के परिवार के तीन सदस्य (पत्नी और दो बच्चे) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य त्रिपुरा से सामने आए मामलों की संख्या अब 24 है। बीएसएफ की दिल्ली इकाई में 41 मामले रिपोर्ट हुए हैं।