भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम को अगले कुछ दिनों में 24 घंटों के लिए उपलब्ध किया जाएगा. इससे कारोबारियों को राहत मिलेगी. वर्तमान में, RTGS हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध किया गया है. यह हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर है.

RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्राहकों के लिए अगले कुछ दिनों में RTGS सिस्टम को 24×7 उपलब्ध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लागू होने के साथ सिस्टम में सेटलमेंट और डिफॉल्ट का जोखिम होने की उम्मीद है. इससे AePS, IMPS, NETC, NFS, RuPay, UPI ट्रांजैक्शन के सेटलमेंट की सुविधा हफ्ते के पांच दिनों के बजाय सभी दिन मिलेगी. दास ने कहा कि यह भुगतान की व्यवस्था को ज्यादा प्रभावी बनाएगा.

RTGS यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. यह बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है. RTGS के जरिए 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है. इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसके अलावा लोग कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट की मदद से ज्यादा अमाउंट में और आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकें, इसके लिए MPC की बैठक में कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने का फैसला किया गया है. अभी यह लिमिट 2000 रुपये है.