मुंबई: अभिनेता सलमान खान ने ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की कश्मीर में स्पेशल स्क्रीनिंग करने की चाहत जताई है। बताया जा रहा है कि सलमान कश्मीर के उन निवासियों को फिल्म दिखाना चाहते हैं, जहां फिल्म की शूटिंग हुई है।

सलमान ने ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग करीब 45 दिनों तक कश्मीर में की। इस बीच सलमान वहां के गांव के लोगों से मिले। उनसे बातें की और अच्छे रिश्ते बने।

गांव के दूर-दराज़ इलाकों में भी शूटिंग हुई जहां पैदल जाना पड़ता था और इस बीच वह बहुत सारे लोगों से मिलते थे। वहां के लोगों ने भी फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी सहायता की। यानी उस इलाके के लोगों ने भाईजान का दिल जीत लिया। लिहाज़ा भाईजान ने भी उन लोगों को फिल्म दिखाने का मन बना लिया।

सलमान ख़ान ने पहली बार कश्मीर की वादियों में शूटिंग की है और कई बार फिल्म प्रचार के दौरान अपने अनुभवों को बयान कर चुके हैं और कह चुके हैं वहां शूटिंग करके बहुत ही मज़ा आया और कश्मीर के लोग और कश्मीर की ज़मीन बहुत ही खूबसूरत है।