नई दिल्‍ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि सतत आर्थिक वृद्धि के लिए हमें लगातार काम करना होगा। उन्‍होंने कहा कि भारत का यूनान के साथ सीधा लेनदेन बहुत सीमित है, विदेशी मुद्रा विनिमय दर पर असर के लिहाज से कुछ अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ सकता है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था सुधार के रास्ते पर है। सुधार की रफ्तार बहुत मजबूत नहीं, पर मंदी की गुंजाइश नहीं है।

आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा कि मॉनसून के मोर्चे पर अब तक के समाचार अच्छे हैं, नीतिगत रुख आंकड़ों पर निर्भर करेगा और हम इस पर निगाह रखे हुए हैं।

इससे पहले, राजन ने कहा कि देश की व्यापक आर्थिक बुनियाद बीते दो साल में सुधरी है और भारत जैसी उदीयमान अर्थव्यवस्थाएं किसी भी हालात का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। हालांकि, इसके साथ ही राजन ने विकसित देशों में उठाए जा रहे परस्पर विरोधी कदमों को देखते हुये उतार चढावों के प्रति आगाह भी किया है।