श्रेणियाँ: खेल

ज्वाला गुट्टा ने सरकार से मांगी मदद

हैदराबाद : अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर कनाडा ओपन का खिताब जीतने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने आज सरकार से आग्रह किया कि वह अगले साल रियो में ओलंपिक पदक हासिल करने की कवायद में इस विशेषज्ञ युगल जोड़ी की मदद करे। ज्वाला ने कालगरी से लौटने के बाद कहा, ‘शीर्ष खिलाड़ियों को जिस तरह के सहयोग की जरूरत होती है हमें भी उसकी जरूरत है। मेरा मानना है कि एकल खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिल रही हैं यदि उसी तरह का सहयोग हमें भी मिलता है तो मैं और अश्विनी ओलंपिक में पदक जीत सकती हैं। यह बहुत अच्छा होगा। कम से कम अब तो उन लोगों को जाग जाना चाहिए जो इसके लिये जिम्मेदार है। मैं वास्तव में बहुत खुशी होगी।’  उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि वास्तव में क्या करना है। मुझे उम्मीद है कि वे कम से कम अब तो इस पर विचार कर रहे होंगे। खिलाड़ी होने के नाते मैं अभ्यास कर सकती हूं। मैं केवल अपने खेल के बारे में सोच सकती हूं कि मुझे क्या सुधार करना हे और मुझे किन कमियों को दूर करना है।’ 

ज्वाला ने कहा, ‘इसके बजाय यदि मैं दिल्ली जाऊं, वहां एक, दो या तीन दिन बिताकर उनके पीछे भागूं। ऐसा नहीं होना चाहिए। ओलंपिक के लिये हम युगल में सबसे बड़े दावेदार हैं और हमें हर तरह का सहयोग मिलना चाहिए। कम से कम कनाडा ओपन के बाद मुझे उम्मीद है कि खेल मंत्रालय गौर करेागा और हमारा सहयोग करेगा। हमें इसकी जरूरत है।’

ज्वाला ने कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये सरकार का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, ‘एकल सहित कई खिलाड़ी यदि अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इसका कारण सरकार से मिलने वाला सहयोग है। यदि सरकार उनकी मदद नहीं करे तो कई खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ेगा। हम वास्तव में सरकार की मदद पर बहुत अधिक निर्भर हैं। यह टॉप कार्यक्रम अतिरिक्त सहयोग मिल रहा है।’ 

ज्वाला ने कहा कि सरकार की तरफ से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के कारण युवा खिलाड़ियों के लिये युगल से जुड़ना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से सरकारी सहयोग के बिना खिलाड़ियों के लिये युगल में आना मुश्किल होगा। अश्विनी और मेरे बाद मुझे नहीं लगता कि कोई युगल में आ रहा है। आप इसे देख सकते हैं। मैंने मिश्रित युगल खेलना बंद कर दिया है और मिश्रित युगल में कोई परिणाम नहीं आ रहे हैं। मैं विश्व में नंबर छह पर थी। लोग मेरे बारे में और मेरे प्रदर्शन के बारे में बात करते हैं और मेरे करियर और उपलब्धियों पर सवाल उठाते हैं तो फिर मिश्रित युगल में अगली जोड़ी कहा है। कृपा करके मुझे बताएं। मैं जानना चाहती हूं।’ 

कनाडा ओपन में अपनी जीत के बारे में ज्वाला ने कहा, ‘मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। यह मेरे लिये काफी मायने रखता है। ओलंपिक वर्ष में खिताब जीतना आसान नहीं होता है। इससे बड़ी राहत मिली है।’

Share

हाल की खबर

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024