जेनेवा। अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी फ्रांस में साइओजिंयर के पास साइकिल चलाते हुए रविवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें इलाज के लिए जेनेवा लाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। विदेश मंत्री के प्रवक्ता जॉन किरबी ने बताया कि केरी ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ से मुलाकात के बाद साइकिल पर हवाखोरी के लिए निकले थे। इसी दौरान वह एक हादसे का शिकार हो गए।

उन्हें मेडिकल हेलिकॉप्टर के जरिए जेनेवा के अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। किरबी ने बताया कि विदेश मंत्री की हालत स्थिर है और संभवत: उनके पैर में चोट लगी है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद केरी बेहोश नहीं हुए थे। केरी के साथ चलने वाले वाहनों के काफिले में एक डॉक्टर और अन्य चिकित्साकर्मी भी रहते हैं, जो हादसे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद थे।

उन्होंने विदेश मंत्री को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई। गौरतलब है कि 71 वर्षीय कैरी एक माहिर साइकिलिस्ट हैं। वह अक्सर अपनी साइकिल अपने साथ आधिकारिक यात्राओं पर भी ले जाते हैं।