नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज इजाफा हो गया है। गुरुवार आधी रात से नई दरें लागू हो जाएंगी। इस बार पेट्रोल की कीमत में 3.96 रुपये और डीजल की कीमत में 2.37 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ोतरी इंटरनैशनल मार्केट में स्थानीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह से हुई है।

गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों की पाक्षिक समीक्षा के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला किया। पिछली समीक्षा में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे घटाकर 59.20 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत एक रुपया 30 पैसे घटाकर 47.20 रुपये प्रति लीटर कर दी गई थी।