लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशों के क्रम में पड़ोसी देश नेपाल में आए विनाशकारी भूकम्प के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा सीमावर्ती जनपदों-बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज तथा गोरखपुर के बाॅर्डर पर स्थित सीमा चैकी पर राहत शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। इस राहत शिविरों में जनपदों द्वारा खान-पान की उचित व्यवस्था के साथ-साथ जीवन रक्षक दवाइयों व स्थानीय चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल से राहत शिविरों में पहुंचने वाले भूकम्प पीडि़तों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु बसों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को निर्देश दे दिए गए हैं।