मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कमेंट्रेटर शेखर सुमन के खिलाफ नरवाना सदर पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। सुमन पर एक लाइव प्रोग्राम के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और इंसा पर गलत टिप्पणी करने का आरोप है। 

शिकायतकर्ता सतीश कुमार का आरोप है कि अभिनेता ने डेरा प्रमुख और और इंसा पर गलत कमेंट्स किए। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, जब उन्होंने यूट्यूब पर प्रोग्राम का वीडियो देखा तो उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। 

कुमार का दावा है कि फिल्म “एमएसजी” में मानवता की भलाई के कार्यो पर बनाई गई फिल्म है जो समाज सुधार में अहम योगदान दे रही है। सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनदीप ने कहा कि मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।