हेल्प यू  संस्था ने “Basic Life Support” विषय पर लखनऊ विश्व विद्याालय में कार्यशाला आयोजित की  

लखनऊ: हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कैलाश हाॅल, लखनऊ विश्व विद्याालय में “Basic Life Support” विषय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह, Chief Provost लखनऊ विश्वविद्यालय, डा0  पियाली भट्टाचार्या,डा0 विशाल अरोड़ा, डा0 रूपल अग्रवाल, प्रबन्ध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रो0 शीला मिश्रा व वन्दना सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवनल कर किया।

डा0 पियाली भट्टाचार्या व डा0 विशाल अरोड़ा ने वहां उपस्थित सभी लोगों को “Basic Life Support”  के बारे में बताया व कहा, “Basic Life Support”  एक प्रारम्भिक उपचार है जो किसी भी गंभीर बीमारी या चोट से ग्रसित होन वाले व्यक्ति को शुरूआती तौर पर दिया जाता है। “Basic Life Support” ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को हृदयघात होने पर दिये जाने वाले शुरूआती उपचार की तकनीकियों से लोगों को अवगत कराना है जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज की जिंदगी बचाई जा सके व उसके हृदय, किडनी एवं दिमाग को कोई खतरा भी न पहुंचे।

प्रो0 श्रीमती शीला मिश्रा ने कहा, हमें “Basic Life Support”  प्रशिक्षण को गम्भीरता से सीखना चाहिये व आज के युग में दिल का दौरा पडना अत्यन्त आम बात है अतः हमें इस प्रशिक्षण से लोगों की जान बचाने का अच्छा कार्य जरूर करना चाहिये।

डा0 पियाली भट्टाचार्या व डा0 विशाल अरोड़ा ने 50 लड़कियों को “Basic Life Support” का  प्रशिक्षण दिया।