लखनऊ: हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने हनुमान मन्दिर, हनुमान सेतु पर ”हेल्प यू संजीवनी भजन संध्या” का आयोजन किया। इस ”हेल्प यू संजिवनी भजन संध्या” में लोक निर्माण एवं सिचाई विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव तथा भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी ने ”हेल्प यू संजीवनी भजन संध्या” की आडियो/वीडियो सीडी विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम हेल्प यू जलोटा अकादमी आॅफ स्प्रिचुअल म्यूजिक की तरफ से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में हनुमान मन्दिर, हनुमान सेतु में प्रत्येक शनिवार को आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में गाये गये भजनों की आडियो/वीडियो सीडी का विमोचन किया गया।

शिवपाल सिंह यादव ने हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यों की बड़ी सराहना की एवं कहा कि, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्धारा प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाने वाली ”हेल्प यू संजिवनी भजन संध्या” के द्धारा लोगों में धार्मिक्ता का विकास हो रहा है जोकि समाज उत्थान के लिये बहुत अच्छा है तथा उन्होंने हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट को भविष्य में हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

इस ”हेल्प यू संजिवनी भजन संध्या” में सायं  भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की विशेष प्रस्तुति रही, अनूप जलोटा ने अपने भक्ति गीतों से भक्त गणों को भजन में डूबो दिया। 

”हेल्प यू संजीवनी हनुमान भजन संध्या” में अनूप जलोटा व उनके अनुयायी गायक मिथिलेश लखनवी, डा0 अल्का निवेदन, अमर कुमार, अनूप केशवानी, कामिनी सिंह, यामिनी सिंह, किर्ती मिश्रा, पुनम बाजपेई, प्रदीप अली, रत्ना शुक्ला, सुनील शुक्ला, जया श्रीवास्तव, प्रीतीलाल, अन्तरा श्रीवास्तव, सुनील जयसवाल, सतीश चन्द्र गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, विवेक वर्मा, जया श्रीवास्तव (औरैया), संगीता श्रीवास्तव व हितेश भारद्धाज ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मिथिलेश लखनवी जी ने- महावीर हनुमान गोसाई तुमरी याद भली जय-जय बजरंगबली, डा0 अल्का निवेदन जी ने- बंसी बजा के मोरी नींदिया चुराई, अमर कुमार जी ने- सांसों की माला पर, अनूप केशवानी जी ने- जिनके हृदय हरि नाम बसे, कामिनी सिहं व यामिनी सिंह जी ने- हे दुःख भंजन मारूति नन्दन, किर्ती मिश्रा जी ने- एक राधा एक मीरा तथा नटवर नागर संवरिया, पुनम बाजपेई जी ने- जब-जब राम पे विपदा आयी कौन बचाने आया मेरा बजरंग आया, प्रदीप अली जी ने- श्याम तेरी बंसी, रत्ना शुक्ला जी ने- मैं नहीं माखन खायो, सुनील शुक्ला जी ने- प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, जया श्रीवास्तव जी ने- राधा ऐसी बही श्याम की दिवानी, प्रीतीलाल जी ने- तुने नाम जपन क्यों छोड़ दिया, अन्तरा श्रीवास्तव जी ने- तुम मेरी राखो लाज हरि, सतीश चन्द्र गुप्ता जी ने- हरि नाम सुमिर सुख धाम जगत जीवन दोदिन का, राकेश श्रीवास्तव जी ने- तेरा राम जी करेंगे बेंडा पार, विवेक वर्मा जी ने- राम नाम अति मिठा है, हितेश भारद्धाज जी ने- मै न लगा मेरा यार फकीरी में, जया श्रीवास्तव (औरैया) जी ने- खबर मोरी न लीनी, संगीता श्रीवास्तव जी ने- गणपति राखो मेरी लाज पूरण कीजिये मेरे काज, गा कर भजन संध्या में हजारों लोग भाव विभोर कर दिया एवं सब ने एक सुर में भगवान राम एवं हनुमान का नाम जपा। उपस्थित सभी ने हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के भजन संध्या आयोजन की बडी सराहना की और कई उपस्थित भक्तगणों ने अगले शनिवार को होने वाली भजन संध्या में स्वयं अपने गायन के लिए भी पेशकश की।

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डा0 श्रीमती रूपल अग्रवाल ने आए हुए सभी भक्तगणों का आभार व्यक्त किया एवं सभी से समाज की प्रगति के लिए सुझाव भी मांगे