महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी KVU100 NXT को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस नई केयूवी100 NXT कार की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है। कंपनी ने कार को चार वेरिएंट K2+, K4+, K6+ और K8 के साथ बाजार में उतारा है।

इस कार का जो शुरुआती मॉडल K2+ है यह सिर्फ 6-सीटर ऑप्शन के साथ आता है जबकि इसके तीन अन्य वेरियंट 5-सीटर और 6-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। महिंद्रा KVU100 NXT में बीएस6 एमिशन पर आधारित 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 82bhp का पावर और 3500-3600rpm पर 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

महिंद्रा की ये नई एसयूवी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। एक बात कुछ लोगों को निराश कर सकती है खासतौर पर उन लोगों को डीजल इंजन पसंद करने वाले हैं। दरअसल महिंद्रा ने KVU100 NXT के डीजल मॉडल को बंद कर दिया है। यह कार 1.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी।

महिंद्रा की इस छोटी एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कॉल कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और 6-सीटर वेरियंट में फ्रंट-रो आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, ड्यूल-एयरबैग्स और रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट में भी दिए गए हैं।