नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में भारत 20 हज़ार का आंकड़ा पार कर गया है। इसी के साथ भारत अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत उन 17 देशों में शामिल हो गया, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं हालाँकि भारत और इन देशों के आंकड़ों में बहुत बड़ा अंतर है लेकिन चिंता की बात यह है कि भारत में भी यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । खबर लिखे जाने तक यह संख्या 20,407 हो चुकी थी जबकि मरने वालों की संख्या 652 पहुंच चुकी है|

सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 95 लोगों की मौत गुजरात में, 80 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में, 47 की मौत दिल्ली में, 26 की मौत राजस्थान में, 23 लोगों की मौत तेलंगाना में और 24 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है। संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में 21 मौत हुई है। यह आंकड़े वेबसाइट https://www.covid19india.org से लिए गए हैं|

वहीँ स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 5,218 मामले महाराष्ट्र में, 2,178 मामले गुजरात में, 2,156 मामले दिल्ली में, 1,659 मामले राजस्थान में, 1,596 मामले तमिलनाडु में और 1,552 मामले मध्य प्रदेश में हैं।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डाक्टरों के एक समूह तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बातचीत की और कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में उनके योगदान को सराहा। साथ ही शाह ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिया। गृह मंत्री की डाक्टरों के साथ यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब देशभर से कोरोना वायरस से लोहा ले रहे डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की खबरें आ रही हैं । गृह मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डाक्टरों और आईएमए के प्रतिनिधियों से बातचीत की। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शाह ने डाक्टरों के अच्छे काम के लिए उनकी सराहना की और उन्हें पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया।