जम्मू: जम्मू-कश्मीर सूचना निदेशालय ने उस प्रेस नोट को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने अमरनाथ यात्रा के रद्द होने की जानकारी दी थी। इससे पहले जानकारी आई थी कि कोरोना महामारी के कारण इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है, लेकिन अब सरकार ने फैसले को वापस ले लिया है।

अमरनाथ यात्रा कब शुरू होगा इसको लेकर उप-राज्‍यपाल ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए तय तारीखों पर अमरनाथ यात्रा को संपन्‍न करवाना मुश्किल है। इसलिए भविष्‍य में स्थिति का आकलन करने के बाद ही इसके प्रति कोई फैसला किया जाएगा।

बता दें कि इस साल 23 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द करने की बात कही गई। यह पहला मौका था, जब शुरू होने से पहले ही अमरनाथ यात्रा कैंसिल करने की बात गई। लेकिन, बाद में यात्रा रद्द करने के आदेश को वापस ले लिया गया।