श्रेणियाँ: देश

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 18539, 592 की मौत

नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के कहर जारी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दुनिया के टॉप 17 देशों में पहुँच गया है | वेबसाइट covid19.india.org के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना वायरस से 592 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18,539 हो गई है, जिसमें 14,674 एक्टिव केस हैं। ठीक अथवा अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 3,273 हैं।

दिल्ली में 24 घंटे में 78 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। यानी अब तक 47 लोग जान गंवा चुके हैं और आंकड़ा बढ़कर 2,081 हो गया है। इसमें 1603 एक्टिव मामले हैं और 431 ठीक हो गए हैं। दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले 3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए ।. अब कुल 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। चांदनी महल पुलिस स्टेशन में तैनात सभी 80 पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग हुई थी। कुछ दिनों पहले इसी इलाके में 13 मस्जिदों से निकाले गए 102 लोगों में से 52 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में कोई छूट न देने का फैसला लिया है।

कोरोना को लेकर दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग शुरू हो गई है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के नबी करीम नगर एरिया से इसकी शुरुआत की गई है. ये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में है। इसके साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 84 कर दी गई है। वहीं गाजियाबाद में छह नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है तो गौतमबुद्धनगर में आंकड़ा बढ़कर 95 हो गया है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में मा्मले लगातार बढ़ने से बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है और स्थानीय स्तर पर भी आने जाने की पाबंदी कड़ी कर दी गई है।

महाराष्ट्र में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 24 घंटे में 466 मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4666 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक संक्रमण से 232 लोगों की जान गई है। वहीं बीएमसी ने मुंबई में कोरोना वायरस के 155 और मामले मिलने के बाद यहां कुल मामले 3000 के पार हो गए। सात और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 138 हो गई।

गुजरात में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां 24 घंटे में 196 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई हैं। यहां आंकड़ा बढ़कर 1939 हो गया है जबकि इसमें 1737 एक्टिव मामले हैं। 131 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार तेजी से हो रहा है। यहां 24 घंटे में 78 नए मामले आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। अब तक 1485 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 76 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में 84, राजस्थान में 98 और आंध्रा प्रदेश में 75 नयी मामले आये हैं|

वहीँ स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 17265 मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की मौत हुए है जबकि 2547 ठीक भी हुए हैं।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024