रामपुर में कोरोना वारियर को जबरदस्ती पिलाया सैनिटाइजर, हुई मौत
रामपुर: एक तरफ पूरा देश जहाँ कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है वही कुछ लोग हैं जो कोरोना योद्धाओं की ही जान लेने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।सरकार को चाहिए इस मामले में सख़्त कार्रवाई करे जैसे लीपा पोती की जा रही है उससे नहीं लगता कि सरकार या पुलिस आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगी। कोरोना योद्धा को इंसाफ़ नहीं मिल रहा है इंसाफ़ की अगर बात करें तो आरोपियों के विरूद्ध NSA के तहत मुक़दमा दर्ज कराया जाना चाहिए था लेकिन योगी सरकार का राम राज्य इसी को कहते हैं एक विरूद्ध NSA दूसरे के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला बना कर रफ़ा दफ़ा करने की कोशिश की गई है।रामपुर ज़िले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करने गये एक युवक कुंवर पाल को दबंगों ने जबरदस्ती सेनेटाइजर पिला दिया. इसके बाद इलाज के दैरान उसकी मौत हो गई।दरअसल , सैनिटाइजर का छिड़काव करते समय गांव के इन्द्रपाल और उसके साथियों ने पैर पर छींटे आ जाने से नाराज़ होकर कुंवर पाल को मारा पीटा और सैनिटाइजर मशीन का पाईप उसके मुंह में डाल कर उसे सैनिटाइजर पिला दिया।इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना भोट थाना इलाके के पेमपुर गांव की है।पुलिस ने इंद्रपाल और उसके चार अज्ञात साथियों सहित पांच आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बता दें कि घटना 14 अप्रैल की है जब युवक कुंवर पाल सैनिटाइजर पिला दिया गया था जिससे उसकी हालत ख़राब हो गयी।कुंवर पाल को हालत बिगड़ने पर मुरादाबाद के टीएमयू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने इन्द्रपाल सहित पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323 व 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले में विवेचना की जा रही है।अभी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कार्यवाही सबूतों के आधार पर की जाएगी।
रामपुर में सेनेटाइज़ेशन करने गए कुँवर पाल को इलाक़े के इंद्रपाल और उस के साथियों ने सेनेटाइज़र पिला दिया। जिस की वजह से कोरोना योद्धा कुँवर पाल की मौत हो गई।लेकिन इस मामले में पुलिस ने न तो महामारी एक्ट लगाया और न ही एनएसए के तहत मुक़दमा दर्ज किया।ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि कुँवर पाल ग़रीब था।काश उसके घर वाले भी अमीर होते तो उसके कातिलों को भी कड़ी सज़ा मिल पाती।जैसा कि मुरादाबाद वग़ैरग में कोरोना योद्धाओं से गुस्ताख़ी करने को सरकार ने सबक़ सिखाया है वैसा ही सलूक इनके साथ भी होना चाहिए।