श्रेणियाँ: देश

महाराष्ट्र पर कोरोना वायरस की महामार, अबतक 3202 मामले, 194 लोगों की मौत

मुंबई: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना से अब तक 13 हजार 626 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 450 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार पार कर गया है। यहां एक दिन में 286 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 3,202 पहुंच गई है। इनमें से 2 हजार से ज्यादा मामले सिर्फ मुंबई के हैं। दूसरे नंबर पर पुणे जहां 430 हैं और यहां अब तक 48 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं, थाणे में 295, नागपुर में 66, अहमदनगर में 28 तो रायगढ़ में 16 मामले सामने आ चुके हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 3,202 पहुंच गया है, जिसमें 2,708 एक्टिव केस हैं। 300 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, अब तक इस वायरस से 194 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 3,202 हो गई है। महाराष्ट्र में आज कोरोना से सात लोगों की मृत्यु हुई। यह संख्या पिछले एक सप्ताह में सबसे कम है। मारे गए सात लोगों में तीन मुंबई के एवं चार पुणे के हैं।

वहीं, मुंबई की बात करें तो आज यहां कुल 177 नए मामले सामने आए। इनमें 26 धारावी के हैं। इनके साथ ही धारावी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है। मुंबई के घनी बस्ती वाले एक अन्य क्षेत्र गोवंडी-मानखुर्द में भी कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। मुंबई में कोरोना पीड़ित अति गंभीर क्षेत्रों की संख्या भी एक और बढ़कर आठ हो गई है। लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, महाराष्ट्र में अधिक जांच के बावजूद कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पहले कम जांच के बावजूद दो दिन बाद ही दो गुने हो रहे थे। फिर यह अवधि तीन दिन पर पहुंच गई। और अब छह दिनों में रोगियों की संख्या दोगुनी हो रही है।

राजेश टोपे मानते हैं कि महाराष्ट्र में कोरोना रोगियों की मृत्युदर देश में सर्वाधिक है। लेकिन इसका कारण मरने वाले रोगियों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय विकार जैसे रोगों का होना ही मुख्य कारण है।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024