नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के दौरान लोगों को ईंधन से जुड़ी किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कल से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडरों का वितरण शुरू हो रहा है। इस संकट से लड़ने के लिए घोषित आर्थिक पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए मुफ्त राशन वितरण समेत उज्ज्वला के तीन मुफ्त सिलेंडर भी दिए जाने की घोषणा हुई थी।

इसे ग्राउंड जीरो पर यानी वास्तविक लाभार्थियों तक बिना किसी परेशानी के पहुंचाने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के सभी जिलों के करीब 700 डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर (डीएनओ) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान, एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली आयल कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद थे।

मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक के जरिए धर्मेंद्र प्रधान ने उज्ज्वला योजना के मुफ्त सिलेंडर गरीब परिवारों तक पहुंचाने के लिए तय की गई व्यवस्था और वितरण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान मुफ्त सिलेंडर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही डीएनओ को नजर रखने को कहा कि इस योजना का दुरूपयोग नहीं हो। अधिकारियों ने बताया कि यूं तो यह सुविधा 1 अप्रैल से शुरू हो गई है, लेकिन रामनवमी त्योहार की वजह से यह जोर नहीं पकड़ पाई, लेकिन शनिवार से यह देशभर में जोर पकड़ेगी।