श्रेणियाँ: देश

कन्हैया के काफिले पर फिर हमला

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनआरसी और एनपीए के विरोध में 'जन-गण-मन यात्रा' पर निकले जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार को बिहार में भारी विरोध का सामना करना पड रहा है. अब इसबार बिहार में जमुई जिले के महिसौडी चौक पर कुछ युवकों ने विरोध में नारेबाजी करते हुए उनके काफिले पर हमला हुआ है. काफिले पर आक्रोशित लोगों ने अंडा और मोबिल फेंका. इसी दौरान कन्हैया के समर्थक और मीडिया कर्मियों से भी तू-तू मैं-मैं हो गई.

कन्हैया के समर्थक पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. वहीं, विरोध में नारेबाजी करने वाले कन्हैया को देशद्रोही बता रहे थे. करीब 15 मिनट तक मैं चौक पर जाम का नजारा हो गया. बाद में कन्हैया कुमार की गाडी अलीगंज के लिए प्रस्थान कर गईे. कहा जा रहा है कि हमले की इस घटना को स्थानीय युवकों द्वारा अंजाम दिया गया है.

कन्हैया के काफिले पर उस समय हमला हुआ जब वो परिसदन से नवादा जाने के लिए निकले थे. कन्हैया के काफिले पर हमला जमुई के महिसौडी बस स्टैंड के पास हुए हंगामा में अंडे और मोबिल से हमला के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस दौरान कन्हैया कुमार के समर्थकों और स्थानीय लोगों में झडप भी हुई. बाद में मौके पर मौजूद पुलिस और पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया, जिसके बाद कन्हैया कुमार का काफिला आगे बढा. जानकारी के मुताबिक इस हमले के दौरान कन्हैया के बाउंसरों ने भी खूब हंगामा किया तथा कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की. इससे पूर्व सभा के दौरान भी कुछ युवकों ने कन्हैया के बोलने के दौरान विरोध किया था.

यहां बता दें कि जमुई शहर के स्टेडियम मैदान में रविवार को भी आयोजित कन्हैया की सभा के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी. रविवार को जैसे ही कन्हैया कुमार की सभा समाप्त हुई और काफिला परिसदन के लिए निकला भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सडक पर कन्हैया कुमार के वाहन को रोक पर जमकर नारेबाजी की थी. बिहार में कन्हैया कुमार के काफिले पर हमले का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले सुपौल में, कटिहार में सीवान में भी उनके काफिले पर हमले हो चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ कन्हैया पूरे बिहार में अपनी 'जन-गण-मन यात्रा' पर हैं. कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है. बीते बुधवार को कन्हैया कुमार के काफिले पर सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था, जिससे उनके काफिले में शामिल दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024